रुद्रपुर, नवम्बर 26 -- खटीमा। चटिया फार्म, छिनकी में एक पागल कुत्ते ने बुधवार सुबह स्कूली बच्चों सहित नौ ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घायलों को 108 एंबुलेंस से खटीमा नागरिक चिकित्सालय पहुंचाया गया। गुस्साए ग्रामीणों ने हमलावर कुत्ते को घेरकर मार डाला। हमले में ग्राम श्रीपुर बिचुवा निवासी 73 वर्षीय बनवारी सिंह, 67 वर्षीय हीरा देवी, 65 वर्षीय जानकी देवी, 6 वर्षीय दिव्या, 45 वर्षीय किरन, 44 वर्षीय गोपाल और कूटरा निवासी 54 वर्षीय मोहन सिंह समेत कुल नौ लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें घर भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...