चित्रकूट, नवम्बर 17 -- रैपुरा थाना क्षेत्र के रामनगर कस्बे में पागल कुत्ते ने तीन लोगों के ऊपर हमला कर काट लिया। बताते हैं कि रामनगर निवासी 45 वर्षीय राजेश कुमार, 20 वर्षीय विनोद प्रजापति, 22 वर्षीय ज्ञानचंद्र रविवार की शाम करीब आठ बजे दयाराम की दुकान से कुछ सामान लेने गए थे। अचानक पहुंचे पागल कुत्ते ने दुकान में घुसकर हमला बोल दिया। उसने राजेश का पैर दबोच लिया। तभी ज्ञानचंद्र व विनोद ने कुत्ते को भगाने का प्रयास किया। तभी कुत्ते ने इन दोनो को काट लिया। किसी तरह कुत्ते को भगाया गया। लोगों के मुताबिक पागल कुत्ते ने कस्बे के अन्य कई छोटे-छोटे कुत्तों पर हमला कर चुका है। तीन घायलों को सीएचसी में दाखिल कराया गया है। सड़क हादसों में मां-बेटा, दादी समेत पांच लोग घायल, दो रेफर रामनगर। रैपुरा थाना क्षेत्र में अलग-अलग हुए दो सड़क हादसों में मां-बेटा...