छपरा, मई 5 -- कई बच्चों एवं बुजुर्गों के अलावे पालतू पशुओं पर खूनी हमला किया स्वास्थ्य केंद्र गड़खा में घायलों का किया गया इलाज परसा, एक संवाददाता। प्रखंड के शोभेपुर पंचायत स्थित अरना गांव में सोमवार को एक पागल कुत्ते ने जमकर आतंक मचाया और गांव के कई मोहल्लों में दौड़ते हुए कई बच्चों एवं बुजुर्गों के अलावे पालतू पशुओं पर खूनी हमला किया। जख्मी के परिजन सभी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गड़खा पहुंचे जहां उपचार किया गया। जख्मी लोगों में अरना निवासी मुस्तफा अंसारी(65 वर्ष), सलाउद्दीन अंसारी(45 वर्ष),रमजान अली (30वर्ष),सोहेल परवेज(22 वर्ष),मेहबुल हसन का छह वर्षीय पुत्र मुजाहिद हुसैन,डॉ.वारिस अली का नौ वर्षीय भतीजा समीर, राजेश राम की 14 वर्षीय पुत्री शामिल हैं। कुत्ते ने सबसे अधिक नौ वर्षीय समीर आलम को लहूलुहान किया है जहां उसकी गर्दन पर भ...