चतरा, जुलाई 15 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों आवारा कुत्ते व पागल कुत्तों का आतंक चरम पर है। इन कुत्तों के आतंक से ग्रामीण काफी डरे व सहमे हुए हैं। कई ग्रामीण अपने साथ अब डंडे लेकर चल रहे हैं। बीते दिन एक पागल कुत्ते ने करीब एक दर्जन मवेशी सहित बच्चों व युवकों को काटकर घायल कर दिया है। जिन लोगों को कुत्ते ने काटा है उनमें कान्हाचट्टी बाजार निवासी शुभम कुमार, कान्हा कला निवासी चलीतर सिंह, रेखा देवी, बिना देवी, बिमला देवी, अमलेश यादव, उपेंद्र सिंह, अशोक सिंह, टीपू भुइयां आदि शामिल है। घायल व्यक्ति जब कान्हाचट्टी स्वास्थ्य उपकेंद्र पहुंचे तो यहां रेबीज की इंजेक्शन उपलब्ध नहीं थी। इस स्थिति में सभी घायलों को सदर अस्पताल चतरा जाकर कुत्ता काटने की सुई लेनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने कान्हाचट्टी अस्पताल में रेबीज का सूई उपलब...