मिर्जापुर, अगस्त 7 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के राजगढ़ बाजार में गुरुवार को पागल कुत्ते के हमले से बालक समेत 13 लोग जख्मी हो गए। सभी जख्मी लोगों का उनके परिजनों ने राजगढ़ अस्पताल में उपचार कराया। पागल कुत्ते के आंतक से लोगों में भय व्याप्त हो गया है। गुरुवार को एक पागल कुत्ता घूमते हुए राजगढ़ बाजार में आ गया। कुत्ते घर के बाहर खेल रही राजगढ़ बाजार की 11 वर्षीय स्नेहा पर हमला कर दिया। बीच बचाव करने पहुंची 20 वर्षीय ज्योति, पांच वर्षीय अंश, 12 वर्षीय देवराज, 17 वर्षीय जमीर, 45 वर्षीय जीवा, 25 वर्षीय गोविंद पर भी हमला कर दिया। ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर पहुंचे और पागल कुत्ते को खदेड़ कर भगाया। तब तक पागल कुत्ते ने रामपुर बरहो गांव निवासी चार वर्षीय अस्मिता, सेमरा बरहो गांव निवासी 42 वर्षीय मनीषा, 55 वर्षीय दिलीप तथा नदिहार गां...