प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 23 -- हीरागंज, हिन्दुस्तान संवाद। पागल कुत्ते के काटने से मासूम संग दो लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने पागल कुत्ते को दौड़ाकर मार डाला, घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। महेशगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत हीरागंज के अंधा का पुरवा माधव नगर मोहल्ला निवासी जगन्नाथ पटेल का 30 वर्षीय बेटा राम कैलाश शनिवार को अपने दरवाजे पर बैठा था। तभी एक पागल कुत्ता पहुंचा और उसके हाथ में काट लिया। उसी के बगल बैठे राजेश के आठ वर्षीय बेटे विकास को भी काट लिया। कुत्ते के काटते ही लोगों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने पागल कुत्ते को दौड़ाकर मार डाला। दोनों घायलों को परिजनों ने भर्ती कराए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...