देवघर, मई 10 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। जसीडीह अवस्थित श्री लीलानंद पागलबाबा उच्च विद्यापीठ में भारतीय सेना के सम्मान में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से देश की रक्षा में तत्पर भारतीय सेना के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पाकिस्तान द्वारा की जा रही आतंकवादी गतिविधियों के विरोध में भारत के सशस्त्र बलों के साहसिक कार्यों को समर्थन देना और छात्रों में राष्ट्रप्रेम की भावना का संचार करना था। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से सेना के योगदान को रेखांकित किया और अपने कर्तव्यों के प्रति संकल्प भी लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात और परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रमों की सराहना करते हुए ...