देवघर, नवम्बर 4 -- देवघर,प्रतिनिधि। श्री लीलानंद पागल बाबा आश्रम जसीडीह में 5 नवंबर 2025 को संध्या 6 बजे से देव दीपावली महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर पागल बाबा आश्रम के पवित्र वातावरण में दीयों की रोशनी से जगमगाते हुए देव दीपावली का आनंद लेने काफी संख्या में श्रद्धालुओं का जुटान होगा। इसके साथ ही इस दौरान भजन-कीर्तन, दीप प्रज्वलन, रंग -बिरंगी आकर्षक आतिशबाजी के साथ भक्तों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया जाएगा। श्री लीलानंद पागल बाबा आश्रम जसीडीह के ट्रस्टी ने इस पवित्र आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी के सहयोग की अपेक्षा की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...