गोपालगंज, फरवरी 23 -- थावे। स्थानीय प्रखंड के बरारी जगदीश पंचायत स्थित पाखोपाली धाम में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। विदित हो कि इस धाम में 16 देवी-देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित हैं, जिनमें शिव हरिनाथ बाबा का मंदिर भी शामिल है। धाम के निर्माणकर्ता बाल्टी बाबा उर्फ हरिलाल यादव ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन शाम को ग्रामीणों के सहयोग से भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इस पावन अवसर पर सैकड़ों भक्त शिव हरिनाथ बाबा के मंदिर में जलाभिषेक के लिए आते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...