लोहरदगा, अगस्त 29 -- लोहरदगा, संवाददाता।जर्जर सड़क की समस्या को लेकर पाखर लोहरदगा ट्रक आनर एसोसिएशन के अध्यक्ष आरीफ हुसैन बबलू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को उपायुक्त डा ताराचंद से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि किस्को प्रखंड के पाखर पंचायत के अंतर्गत पाखर उपरपाठ यात्री शेड से कंपनी के कांटा घर तक की सड़क अत्यन्त ही जर्जर स्थिति में है। इसी सड़क से रोजाना सैकड़ों ट्रक आते जाते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं छात्र-छात्राओं और दुर्गम क्षेत्र में निवास करने वाले आदिम जनजाति के निवासियों का आवागमन का भी मुख्य सड़क यही है। लोग जान जोखिम में डालकर सड़क पर चलने को मजबूर हैं। कई बार छोटे-छोटे हादसे हो चुके हैं। अगर यही हाल रहा तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। डीसी ने प्रतिनिधि मंडल को भरोसा दिलाया है कि इस पर जांच...