लोहरदगा, सितम्बर 25 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के पाखर ट्रक ऑनर एसोसिएशन की बैठक बड़ा तालाब स्थित साहू धर्मशाला में हुई। अध्यक्ष आरिफ हुसैन बबलू की अगुवाई में हुई इस बैठक में सैकड़ों ट्रक मालिकों ने उपस्थित होते हुए संगठन को सशक्त बनाने का संकल्प लिया। कहा कि एकजुटता ही समस्याओं का समाधान करा सकती है। खनन एवं परिवहन से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की। माइंस और ट्रांसपोर्टिंग से जुड़े लंबित मामलों के समाधान के लिए कई ठोस सुझाव रखे। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इन सभी मुद्दों को संगठन के संरक्षक एवं पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के समक्ष रखा जाएगा। उनके मार्गदर्शन के अनुरूप ही संगठन आगे की कार्रवाई करेगा। बैठक में मुस्तफा अंसारी, तारिक अनवर, एहसान कुरैशी, अब्दुल कुदूस अंसारी, यूनुस अंसारी, सादिक अनवर, इरशाद अहमद, शकीर ...