मैनपुरी, नवम्बर 18 -- कस्बा के मोहल्ला छोटा बाजार स्थित आर्य समाज मंदिर में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि नगर पंचायत चेयरमैन नेहा तिवारी, चेयरमैन प्रतिनिधि आशीष तिवारी ने ध्वजारोहण एवं ओम चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। चेयरमैन प्रतिनिधि ने कहा कि समाज में फैले पाखंड को जड़ से समाप्त करने के लिए आर्य समाज की स्थापना हुई थी। स्वामी दयानंद सरस्वती ने भारत भ्रमण कर आर्य समाज से लोगों को जोड़ने का जो प्रयास किया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। हम सभी को महर्षि दयानंद सरस्वती के आदर्शों पर चलकर देश व समाज के विकास में भागीदार बनना चाहिए। जयपुर से आए सच्चिदानंद ने मनुष्य जीवन के लिए वेदों के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि वेदों के माध्यम से ही मनुष्य ने जो विकास किया है वह वेदों की देन है। बरेली से आए भानुप्रताप ने...