गंगापार, अक्टूबर 26 -- तहसील क्षेत्र के लोहारी उपड़ौरा गांव में वैदिक धर्म प्रचार समिति का वार्षिक समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। पूर्व निर्धारित इस कार्यक्रम में मिर्जापुर से पहुंचे वैदिक प्रवक्ता पं राम अधार शास्त्री व राजस्थान के गुरुकुल से पहुंची प्रियंका आर्या ने वैदिक प्रचार-प्रसार के बारे में उपस्थित लोगों को लोगों को जानकारी दी। दोनों धर्म प्रचारकों ने वेद सनातन है, पुराण नही इस विषय पर अपना-अपना विचार रखते हुए। कहा कि समाज में अंध विश्वास, जातिवाद, दहेज, नशा व पाखंड जैसी कुरीतियॉ पूरी तरह हावी होती जा रही हैं। इसे जड़ से मिटाने के लिए सभी को प्रयास करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर उपस्थित रहे वैदिक धर्म प्रचार यज्ञ अनुष्ठान समिति के प्रधान विजयबहादुर सिंह खन्नाजी का योगदान रहा, जिनकी कार्य कुशलता से दो दिवसीय कार्यक्रम सफल हुआ। इस मौक...