इस्लामाबाद, मई 19 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पाकिस्तान के प्रति झुकाव अब केवल क्रिप्टोकरेंसी प्रोजेक्ट तक सीमित नहीं रहा है। अब सामने आया है कि डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ट्रंप जूनियर के कॉलेज मित्र और शिकारी साथी जेंट्री बीच ने जनवरी में पाकिस्तान का दौरा किया था, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनके मंत्रियों के साथ कई मुलाकातें कीं। पाक के अलावा, वे बांग्लादेश और फिर तुर्किये भी गए। ये मुलाकातें ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के 10 दिन बाद यानी 30 जनवरी को हुई थीं। खासबात ये है कि जेंट्री बीच की यह यात्रा केवल पाकिस्तान तक सीमित नहीं थी, उन्होंने इसके बाद बांग्लादेश और तुर्किये का भी दौरा किया और लौटकर ट्रंप को फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में सारी जानकारी दी। जेंट्री बीच खुद को 'ट्रंप एसोसिएट' के रूप में पेश...