शिमला, मई 9 -- भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात को देखते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने पंजाब के अमृतसर, पठानकोट और जम्मू-कश्मीर के कटरा आवाजाही करने वाली रात्रिकालीन बस सेवाओं को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है। पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमलों की आशंकाओं के बीच यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह फैसला लिया गया है। एचआरटीसी प्रबंधन के अनुसार, मौजूदा परिस्थितियों में इन सीमावर्ती क्षेत्रों की ओर जाने वाली रात्रि बस सेवाओं पर अस्थायी रोक लगाई गई है। निगम के प्रबंध निदेशक ने बताया कि जम्मू-पठानकोट-अमृतसर रूट पर यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट भी दर्ज की गई है। इससे संचालन को लेकर आर्थिक और सुरक्षा दोनों ही नजरिए से समीक्षा की गई है। फिलहाल रात्रिकालीन सेवाएं बंद रहेंगी और हालात की समीक्षा के बाद केस-टू-के...