संभल, मई 7 -- भारत सरकार से युद्ध की गाइडलाइन जारी होने के बाद कलक्ट्रेट सभागार में डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया व एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने युद्ध आपदाओं को लेकर सिविल डिफेंस के प्रतिनिधियों संग बैठक की। इसमें सैनिक कल्याण बोर्ड, एनसीसी, एनएसएस, युवा कल्याण सिविल डिफेंस, अग्निशमन, होमगार्ड, आपदा प्रबंधन व स्काउट गाइड के प्रतिनिधियों को 7 मई को होने वाली मॉक ड्रिल समेत अन्य जरूरी निर्देश दिए। मंगलवार को आयोजित बैठक में एसपी ने एयर रेड वार्निंग सिस्टम, अर्ली वार्निंग सिस्टम, लोकेशन, कंट्रोल रूम, शेडों कंट्रोल रूम, रेस्क्यू ऑपरेशन, डिपो मैनेजमेंट आदि के बारे में जानकारी दी। एसपी ने कहा कि युद्ध जैसी स्थिति से पहले विभागीय व सिविल डिफेंस प्रशिक्षण, एंबुलेंस का रोल, अस्पतालों का चिन्हीकरण किया जाएगा। चिकित्सक, नर्स, फार्मासिस्ट अस्पतालों के मुत...