गुरुग्राम, दिसम्बर 19 -- गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर-40 ने एक अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक इनामी स्मगलर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पंजाब के तरण-तारण निवासी 23 वर्षीय लखबीर सिंह के रूप में हुई है। यह गिरोह पाकिस्तान से मादक पदार्थ मंगवाकर कूरियर के जरिये अमेरिका में सप्लाई करता था। यह मामला मई 2023 में दर्ज हुआ था, जब गुरुग्राम के उद्योग विहार स्थित डीएचएल एक्सप्रेस कंपनी के सुरक्षा अधिकारियों को एक पार्सल पर शक हुआ। एक्सरे जांच के बाद जब पुलिस की मौजूदगी में पार्सल खोला गया, तो उसमें कपड़ों के साथ च्यवनप्राश के दो डिब्बे मिले। गहराई से जांच करने पर डिब्बों के अंदर से 842 ग्राम अफीम बरामद हुई। जांच में सामने आया कि यह पार्सल लखबीर सिंह ने भेजा था। उसके बाद से वह फरार चल रहा था। उस पर पांच हजार रु...