इस्लामाबाद, अक्टूबर 9 -- पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने एक बार फिर पाकिस्तानी सेना को निशाना बनाया है। पिछले 24 घंटों में TTP के दो अलग-अलग हमलों में कम से कम 12 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई। इनमें दो बड़े अधिकारी भी शामिल है। ये हमले अफगानिस्तान सीमा के पास हुए, जहां TTP की गतिविधियां तेज हो गई हैं। पाकिस्तानी सेना ने जवाबी कार्रवाई में 30 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराने का दावा किया है, लेकिन TTP ने इससे अधिक सैनिकों के मारे जाने का दावा किया है।पहला हमला: कुर्रम जिले में IED विस्फोट और गोलीबारी बुधवार सुबह कुर्रम जिले के पीर कलाय इलाके में TTP के आतंकवादियों ने पाकिस्तानी अर्धसैनिक बलों (फ्रंटियर कॉर्प्स) के काफिले पर घात लगाकर हमला किया। हमलावरों ने पहले सड़क किनारे ...