संवाददाता, मई 7 -- पहलगाम में आतंकवादी हमला और फिर पाकिस्तान की संसद में पीपीपी सांसद पलवशा मोहम्मद जई खान द्वारा अयोध्या के रामजन्मभूमि परिसर को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद से रेड जोन की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। पूरे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए प्रतिदिन मॉक ड्रिल किया जा रहा है। अब केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा कई राज्यों से बुधवार को सिविल डिफेंस की मॉक ड्रिल करने को कहा गया है। इसके बाद मंगलवार को परिसर के सुरक्षा अधिकारियों ने स्वयं निर्णय लेकर आपातकालीन परिस्थितियों में बजने वाले सायरन सहित अन्य सुरक्षा उपकरणों की गुणवत्ता को परखा है। अतिसंवेदनशील रामजन्मभूमि परिसर( रेड जोन) की सुरक्षा व्यवस्था देश की सीमाओं सरीखी फुलप्रूफ है, राममंदिर बन जाने के बाद सुरक्षा को और अत्याधुनिक बना दिया गया है। आतंकियों की हिट लिस्ट ...