नई दिल्ली, मई 1 -- भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल को यूं ही 'इंडियन जेम्स बॉन्ड' नहीं कहा जाता। केरल कैडर के आईपीएस अफसर रहे डोभाल ने अपनी सर्विस के दौरान देश की सुरक्षा को लेकर कई बेहद जोखिम भरे ऑपरेशन अंजाम दिए। लेकिन सबसे चौंकाने वाली उनकी वो कहानी है जब वो सात साल तक पाकिस्तान में एक मुसलमान के वेश में अंडरकवर एजेंट के तौर पर रहे। हाल ही में उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने उस वक्त का एक वाकया साझा किया है जब पाकिस्तान में उनकी असल पहचान लगभग खुल ही गई थी। डोभाल ने बताया कि एक दिन वो मस्जिद से लौट रहे थे, तभी एक स्थानीय व्यक्ति ने उन्हें रोका और कहा - क्या आप हिंदू हैं? डोभाल ने मना कर दिया, मगर उस आदमी ने कान की तरफ इशारा कर कहा - आपके कान छिदे हुए हैं। आप हिंदू ही हो। इस पर डोभाल ने जवाब दिया...