नई दिल्ली, मई 29 -- दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (एनडीआर) ने बुधवार को राजस्थान के मेवात इलाके से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी 34 वर्षीय कासिम न केवल दो बार पाकिस्तान जा चुका है वरन पाक खुफिया ऑपरेटिव (पीआईओ) के अधिकारियों को भारतीय सिम कार्ड भी देकर आया है। इन सिम कार्ड का इस्तेमाल भारत में जासूसी के लिया किया जा रहा था। पुलिस ने आरोपी कासिम ने आईएसआई को सेना से संबंधित प्रतिष्ठानों और अन्य सरकारी कार्यालयों की संवेदनशील जानकारी भेजी है। उसके पास से पुलिस ने मोबाइल, कई सिम कार्ड और अन्य महत्वपूर्ण सुराग बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।सोशल मीडिया पर संदिग्ध गतिविधियां पुलिस सूत्रों ने बताया कि कासिम पाकिस्तान के कुछ सोशल मीडिया हस्तियों, खासतौर पर यूट्यूबर्स के संपर्क में...