नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- इस्लामाबाद। गाजा युद्धविराम को लेकर ट्रंप की शांति योजना का पाक सरकार द्वारा समर्थन किए जाने के विरोध में शुक्रवार को हुए प्रदर्शन में 11 प्रदर्शनकारी पुलिस की गोलीबारी में मारे गए। शनिवार को भी पुलिस-प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झड़प हुईं। दरअसल सरकार के विरोध में तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) ने रैली बुलाई थी। कट्टरपंथी संगठन टीएलपी ने आरोप लगाया था कि सरकार ने इस योजना को समर्थन देकर गाजा के मुसलमानों से धोखा किया है, ये फैसला उनके खिलाफ है। पार्टी ने शुक्रवार को सरकार के विरोध में राजधानी इस्लामाबाद कूच किया और उसकी योजना अमेरिकी दूतावास तक मार्च करने की थी। प्रशासन ने इस्लामाबाद आने वाले सभी मार्गों को सील कर प्रमुख शहरों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं। टीएलपी ने दावा किया कि प्रदर्शनकारियों को...