रुडकी, अप्रैल 26 -- डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन ऑफ रुड़की की शनिवार को मासिक बैठक में सदस्यों ने केंद्र सरकार से मांग की कि पाकिस्तान में आतंकियों के आकाओं और आतंकियों को जड़ से खत्म करने की दिशा में ठोस कदम उठाएं। एसोसिएशन के संरक्षक अंजेश अग्रवाल ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की और इस घटना की निंदा की। संस्था अध्यक्ष सुनील गुलाटी ने कहा भारत को पाकिस्तानी आतंकी संगठनों का खात्मा कर देना चाहिए। संस्था के सचिव मनीष साहनी ने इस हरकत को दुखद बताया और पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कही। संस्था के सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रख दिवंगत पर्यटकों को श्रद्धांजलि प्रदान की। इस मौके पर प्रवीण मेहंदीरत्ता, सौरभ गोयल, राहुल गर्ग, किरण सेठी, पीयूष गर्ग, पीयूष सैनी, अभिषेक, प्रिंस लखानी, सनी नारंग, श्याम बत्...