नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- लाहौर, एजेंरी। ढाका के एक शीर्ष राजनयिक ने बुधवार को बताया कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सीधी उड़ान सेवा अगले महीने से शुरू होगी। पिछले कई वर्षों से पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच कोई सीधी उड़ान नहीं थी। इस साल दोनों देशों के बीच रिश्ते बेहतर होने पर हाल ही में दो पाकिस्तानी निजी एयरलाइंस को बांग्लादेश के लिए सीधी फ्लाइट के लिए मंजूरी मिली है। इस्लामाबाद में बांग्लादेश के उच्चायुक्त इकबाल हुसैन खान ने एक कार्यक्रम में कहा कि 'महान एयर' अगले महीने से ढाका और कराची के बीच सप्ताह में तीन उड़ान शुरू करेगी। हालांकि, उन्होंने कोई तारीख नहीं बताई और न ही विस्तृत जानकारी दी। उच्चायुक्त ने कहा कि वीजा प्रक्रिया को भी आसान बना दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...