पटना, मई 21 -- केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को उजागर करना समय की मांग है। इसके लिए वैश्विक मंचों पर एकजुटता दिखाना होगा। वे बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सभी दलों का साथ आना लोकतंत्र की ताकत है। इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की स्थिति और मजबूत होगी। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिमंडल को विभिन्न देशों के दौरे पर भेजने के फैसले को राष्ट्रहित का कदम बताया और कहा कि यह बहुत अच्छी बात है, यह राष्ट्र के मुद्दे की बात है, सभी दल एक साथ हैं और पूरा देश एकजुट है। यह प्रतिनिधिमंडल जहां-जहां जाएगा, वहां बताएगा कि किस प्रकार पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में ...