रुद्रपुर, मई 7 -- रुद्रपुर, संवाददाता। पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर भारत के मिसाइल स्ट्राइक के बाद ऊधमसिंह नगर पुलिस अलर्ट मोड पर है। मंगलवार देर रात से ही जिला पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है। जिले में चौकसी बढ़ाते हुए चेकिंग अभियान शुरू किया है। बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस संदिग्धों की जांच कर रही है। 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों की गोली मारकर निर्मम हत्या की थी। इस पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर मिसाइल स्ट्राइक की है। इधर, पाक पर मिसाइल स्ट्राइक के बाद ऊधमसिंह नगर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस ने जिले के बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगाकर संदिग्धों की चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों ...