नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- भारतीय वायुसेना (IAF) प्रमुख ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इस ऑपरेशन के दौरान भारत ने अपने सभी रणनीतिक लक्ष्य पूरे कर लिए, जबकि पाकिस्तान को युद्धविराम की मांग करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि दुनिया ने यह देखा कि भारतीय सेनाओं की संयुक्त कार्रवाई ने किस तरह दुश्मन को झुकने पर मजबूर कर दिया। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने शुक्रवार को ट्रंप के उस दावे को सिरे से खारिज कर दिया जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति लगातार भारत-पाकिस्तान युद्ध रुकवाने का दावा कर रहे हैं। एयर चीफ मार्शल ने साफ कहा कि यह युद्धविराम पाकिस्तान के झुकने से हुआ, न कि किसी तीसरे पक्ष के दबाव में। उन्होंने कहा, "इस मामले में किसी बाहरी ताकत ने भारत को युद्ध रोकने के लिए मजबूर नहीं किया। पाकिस्तान ने खुद युद्धविराम की...