नई दिल्ली, मई 7 -- Operation Sindoor: पहलगाम हमले में 26 निर्दोष लोगों को बर्बरता से मौत के घाट उतारने वाले आतंकियों को भारत ने घर में घुस कर जवाब दे दिया है। मंगलवार देर रात भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर आतंकियों की नींदें उड़ा दी। भारत ने पाकिस्तान और PoK में आतंकियों के कई ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया है और दर्जनों आतंकियों को जहन्नुम पहुंचा दिया है। वहीं पाकिस्तान अब भी आतंकियों को शह देने की बात कबूलने की बजाय एक बार फिर धमकियों पर उतर आया है। इस बीच सैन्य रणनीति के विशेषज्ञ लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों (सेवानिवृत्त) ने कहा है कि पाकिस्तान आगे अगर कोई भी गलती करता है तो भारत का अगला वार 10 गुना ज्यादा मजबूत होगा चाहिए। बता दें कि केजेएस ढिल्लों श्रीनगर स्थित 15 कोर के पूर्व कमांडर रह चुके हैं। उन्होंने फरवरी 2019 में पुलवा...