नई दिल्ली, जून 15 -- Dassault Aviation share price: डसॉल्ट एविएशन के शेयर कल सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। दरअसल, कंपनी ने पाकिस्तान द्वारा भारतीय राफेल गिराए जाने वाली खबरों का खंडन किया है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 7-10 मई को हुए संघर्ष के दौरान तीन राफेल जेट विमानों को मार गिराए जाने के पाकिस्तान के दावे का खंडन करते हुए डसॉल्ट एविएशन के सीईओ एरिक ट्रैपियर ने इस्लामाबाद के दावों को "गलत" करार दिया। फ्रांसीसी एयरोस्पेस की यह प्रमुख कंपनी भारतीय वायु सेना के सबसे एडवांस फाइटर विमान राफेल जेट का निर्माता है। ट्रैपियर ने फ्रांसीसी पत्रिका चैलेंजेस से कहा, "भारतीयों ने अभी तक कोई सूचना नहीं दी है, इसलिए हमें ठीक से नहीं पता कि क्या हुआ। हम पहले से ही जानते हैं कि पाकिस्तान जो कह रहा है, वह गलत है।" बता दें कि ऑ...