नई दिल्ली, जून 16 -- Defence Stock: फ्रांस की राफेल बनाने वाली डिफेंस कंपनी डसॉल्ट एविएशन के शेयर (Dassault Aviation) ऑपरेशन सिंदूर के बाद से लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज सोमवार को पेरिस स्टॉक एक्सचेंज पर तेजी के साथ 305.80 यूरो पर ट्रेड रहे हैं। शेयरों में इस हलचल के पीछे कंपनी का एक बयान है। दरअसल, डसॉल्ट एविएशन के सीईओ एरिक ट्रैपियर ने पाकिस्तान के इस दावे को खारिज कर दिया है कि पिछले महीने हुए संघर्ष के दौरान भारत ने राफेल जेट खो दिए थे। उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद ने जो कहा वह "गलत" है। डसॉल्ट एविएशन राफेल जेट बनाती है, जो भारतीय वायु सेना का सबसे उन्नत लड़ाकू विमान है।क्या है डिटेल फ्रांसीसी पत्रिका चैलेंजेस से बात करते हुए ट्रैपियर ने पाकिस्तान के इस दावे का खंडन किया कि 7-10 मई को भारतीय और पाकिस्तानी सेना के बीच संघर्ष के...