अलीगढ़, फरवरी 18 -- पाक नागरिक सीमा रशीद जल्द कहलाएंगी भारतीय, मिलेगी नागरिकता -पुलिस के स्तर से नागिरकता दिए जाने को दी एनओसी, एसएसपी ने भेजी रिपोर्ट -1996 में मो. आरिफ से शादी होने के बाद अलीगढ़ में आकर बस गई थीं अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। पाक नागरिक सीमा रशीद जल्द ही भारतीय कहलाएंगी। स्थानीय स्तर पर पुलिस के द्वारा भारतीय नागरिकता दिए जाने के लिए एनओसी जारी कर दी गई है। प्रशासन के स्तर पर अब नागरिकता का प्रस्ताव गृह मंत्रालय भेजा जाएगा। सर सैयद नगर निवासी मोहम्मद आरिफ रशीद का निकाह पाक नागरिक सीमा रशीद से वर्ष 1996 को हुआ था। उनका जन्म दिसंबर 1968 में इस्लामाबाद, पाकिस्तान में हुआ था। पिता स्व. शफीक उल्लाह व मां रशीदा बेगम भी पाक नागरिक हैं। शादी के बाद वह लांग टर्म वीजा पर भारत आ गई थीं। जिसके बाद भारतीय नागरिकता अधिनियम की धारा 12 के ...