रामपुर, अगस्त 28 -- रामपुर। पाकिस्तान नागरिक के रामपुर आकर पैतृक जमीन बेचने के मामले में बुधवार को गृह मंत्रालय ने जांच बैठा दी है। शिकायत को विदेशी प्रभाग के संयुक्त निदेशक अनिल सुब्रमण्यम को सौंपा गया है, जो 15 दिन में अपनी रिपोर्ट देंगे। आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने इस प्रकरण को प्रमुखता से उठाया था। मामला बेहद गंभीर है। दुश्मन देश पाकिस्तान का नागरिक न केवल रामपुर आया बल्कि यहां अपनी पैतृक जमीन भी बेच दी। यही नहीं, एक साल बाद वह दोबारा वीजा लेकर फिर रामपुर आया और शेष भुगतान लेकर पाकिस्तान लौट गया। अब जब मामला खुला तो इसकी शिकायत डीके फाउंडेशन के डायरेक्टर दानिश खान ने गृह मंत्रालय में कर दी। शिकायत और शिकायत के साथ बतौर साक्ष्य लगाए गए दस्तावेजों को देखें तो शहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति वर्ष 1992-93 में रामपुर से पाकिस्तान...