रामपुर, सितम्बर 21 -- पाकिस्तानी नागरिक केरामपुर आकर जमीन बेचने के मामले में शिकंजा कसता जा रहा है। रामपुर पुलिस के बाद अब राजस्व विभाग ने जांच शुरू कर दी है। तहसील प्रशासन से इस संबंध में संबंधितों के बयान दर्ज कर अभिलेख तलब किए हैं। आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने 27 अगस्त को यह खबर ब्रेक की थी। जिसके बाद से मामला तूल पकड़ गया है। सोशल एक्टिविस्ट एवं डीके फाउंडेशन फ्रीडम एंड जस्टिस के डायरेक्टर दानिश खान द्वारा इस मामले में गृह मंत्रालय में शिकायत की तो गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट यूपी सरकार से तलब कर ली थी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने एलआईयू को दस्तावेजों के सत्यापन के लिए निर्देश दिए थे। बाद में शहर कोतवाली पुलिस ने भी छानबीन की थी। अब इस मामले में राजस्व प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। तहसीलदार के आदेश पर लेखपाल गौरीशंकर ने क्रेता-विक्रेता...