रामपुर, अगस्त 31 -- रामपुर। पाक नागरिक के रामपुर आकर जमीन बेचने के मामले में टांडा के दो लोगों में नाम प्रकाश में आए हैं, जो जमीन के बैनामे में बतौर गवाह शामिल रहे हैं। हालांकि, दोनों ने सफाई देते प्रकरण से पल्ला झाड़ते हुए जानकारी से इंकार किया है। मालूम हो कि आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने तीन दिन पहले यह खबर ब्रेक की थी। जिसके बाद से मामला तूल पकड़ गया है। सोशल एक्टिविस्ट दाशिन खान ने इस मामले में गृह मंत्रालय में शिकायत की तो गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट यूपी सरकार से तलब कर ली। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने एलआईयू को दस्तावेजों के सत्यापन के लिए निर्देश दिए। जिस पर खुफिया तंत्र एक्टिव हो गया है। खुफिया तंत्र ने ने परिवार के लोगों से बात की और पूरे प्रकरण की जांच शुरू की तो परत-दर-परत खुलासे हो रहे हैं। जांच में साफ हुआ है कि शहर कोतवाली क्...