लखनऊ, मई 29 -- कौन-कौन सी गोपनीय सूचनाएं दी, इस बारे में कई जानकारियां पूछी एटीएस ने पाक की सैन्यकर्मी नफीसा के कई राज खोले तुफैल ने रिमाण्ड का दूसरा दिन लखनऊ, प्रमुख संवाददाता देश विरोधी संगठन बनाकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले दोनों आरोपितों हारुन व मो. तुफैल ने रिमाण्ड अवधि में कई राज उगले हैं। हारुन से यह जानने में एटीएस लगी रही कि पाक दूतावास में तैनात मुजम्मिल किन लोगों को रुपये दिलवाता था। साथ ही यह भी पता किया गया कि किन-किन स्थानों की उससे गोपनीय जानकारियां मांगी गई थी। किसके कहने पर उसने फोटो उपलब्ध कराई थी। हारुन व तुफैल इस समय रिमाण्ड पर एटीएस के पास है। एटीएस ने रिमाण्ड के दूसरे दिन गुरुवार को काफी देर तक यह जानने की कोशिश की कि मुजम्मिल हुसैन ने कितने लोगों को वीजा करवाया था। वह लोग क्या कहकर युवकों को बरगलाते थे। हारुन...