लुधियाना, मई 13 -- पंजाब के फिरोजपुर जिले के गांव खाई में सुखविंदर कौर की मंगलवार को मौत हो गई। वह हाल ही में पाकिस्तानी ड्रोन हमले में गंभीर रूप से झुलस गई थीं। सुखविंदर कौर और उनके पति लखविंदर सिंह को लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (DMCH) में भर्ती कराया गया था। लखविंदर का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पंजाब सरकार ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए आर्थिक मदद का ऐलान किया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सुखविंदर कौर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और मुख्यमंत्री राहत कोष से पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने किया आदमपुर का दौरा, पाक को सीधा संदेश- पूरी तरह सुरक्षित है एयरबेस यह भी पढ़ें- पाक सैनिक अब भी अस्पतालों में, दुख बांटने पहुंचे आसिम मुनीर और CM मरिय...