बांदा, दिसम्बर 14 -- बांदा। पूर्व सांसद व सपा के राष्ट्रीय महासचिव विशंभर प्रसाद निषाद ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर पाक जेल में बंद जिले के मछुआरों की रिहाई कराने का अनुरोध किया है। उधर, दो दिन पूर्व पाक में बंद मछुआरों के सोशल मीडिया में आए संदेश ने यहां परिजनों को बेहाल कर दिया है। देहात कोतवाली के चटचटगन गांव निवासी श्रीराम के पुत्र सर्वेश, तिंदवारी के माटा गांव निवासी रानी के पुत्र जितेंद्र, धौसड़ गांव निवासी बसीर के पुत्र चांदबाबू आदि जुलाई 2021 में ठेके पर मछली पकड़ने गुजरात के बेरावल समुद्री क्षेत्र में गए थे। यहां से उनका जहाज पाक सीमा में चला गया। वहां की पुलिस ने मछुआरों को पकड़कर लांड्री जेल में डाल दिया। परिजनों की गुहार पर पूर्व राज्यसभा सांसद व पूर्व मंत्री विशंभर प्रसाद निषाद ने छह दिसंबर को प्रधानमंत्री को पत्र भेजा है। उ...