बांदा, नवम्बर 27 -- बांदा। संवाददाता पाक जेल में पांच साल से बंद मछुआरों के परिजनों ने गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय में फरियाद लगाई। तिंदवारी क्षेत्र के चार युवक शामिल हैं। सपा के राष्ट्रीय महासचिव विशंभर प्रसाद निषाद परिजनों के साथ जिलाधिकारी से मिले। उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय को इन मामलों में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की। बताया कि माटा गांव के जितेंद्र पुत्र संजय,धौंसण गांव के लक्ष्मण पुत्र जागेश्वर,चांदबाबू पुत्र बशीर तथा चटगन गांव के सर्वेश पुत्र श्रीराम वर्ष अक्टूबर 2021 में गुजरात तट पर मछली आखेट के दौरान पाकिस्तानी नौसेना द्वारा पकड़े गए थे। सभी चार युवक पाकिस्तान की जेल में बंद हैं। उनके परिवार गहरी मानसिक एवं आर्थिक पीड़ा झेल रहे हैं। विशंभर प्रसाद ने कहा कि पार्टी आगामी लोकसभा सत्र में...