बांदा, दिसम्बर 24 -- बांदा। संवाददाता पाकिस्तान की जेल में बंद जितेंद्र की दूरी उसकी मां सहन नहीं कर पा रही है। पिछले माह जब से उसका मैसेज आया और बीमारी के बारे में जानकारी मिली, तब से उसकी मां बेहाल है। बुधवार अचानक उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे पीएचसी में भर्ती कराया। बीमार मां बेटे जितेंद्र का ही नाम ले रही है। जसईपुर गांव निवासी संजय वर्मा का पुत्र जितेंद्र पांच साल पहले अपने साथियों के साथ गुजरात गया था। तब से वह पाकिस्तान की जेल में बंद है। नवंबर में सोशल मीडिया पर जितेंद्र का मैसेज आया था। अपनी मां रानी को उसने संदेश दिया था कि वह बीमार है और दवा खाकर जिंदा है। इस मैसेज के बाद से मां रानी अपने कलेजे के टुकड़े की हालत को लेकर सदमे में है। दिन रात बेटे की याद में बिलख रही है। वह बीमार हो गई। जितेंद्र के पिता संजय ने बताया कि बुध...