लखनऊ, अगस्त 20 -- -फोरेंसिंग साइंस इंस्टीटयूट में शिखर सम्मेलन का समापन लखनऊ, विशेष संवाददाता पाकिस्तान, चीन समेत कई देश इस समय भारत की साइबर सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश में लगे हुए हैं। इनकी इस करतूत पर लगाम बेहद जरूरी है। इसके लिए भारत को सुरक्षित डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करना होगा। इसी तरह ई-मेल व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साइबर हमले किए जा रहे हैं। इनसे भी निपटने के जरूरी संसाधन लाने होंगे। साइबर क्राइम के विभिन्न तरीकों के बारे में निम्न आय वर्ग से लेकर उच्च आय वर्ग तक के नागरिकों को जागरुक करने की दिशा में बड़े प्रयास करने होंगे। साइबर विशेषज्ञों ने ये बातें उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेस (यूपीएसआईएफएस) में आयोजित तीन दिवसीय सेमिनार के समापन पर बुधवार को कहीं। विशेषज्ञों ने कहा कि साइबर क्राइम की सबसे अहम...