चंडीगढ़, अक्टूबर 8 -- राहों (पंजाब) के एक परिवार के लिए बीते नौ दिन किसी डरावने सपने से कम नहीं रहे। कनाडा बसने के लालच में ईरान पहुंचे धरमिंदर सिंह, उनकी पत्नी संदीप कौर और 12 वर्षीय बेटा एक अंतरराष्ट्रीय गैंग के चंगुल में फंस गए, जिन्होंने उन्हें अगवा कर लिया और बुरी तरह से टॉर्चर किया। आखिरकार 80 लाख रुपये की फिरौती देकर उनकी जान बचाई जा सकी। इनमें 74.5 लाख रुपये नकद और गहने शामिल थे। परिवार 5 अक्टूबर को सुरक्षित भारत लौट आया।ईरान पहुंचते ही शुरू हुआ डरावना सफर इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 43 वर्षीय धरमिंदर सिंह ठेके पर खेती करते हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब के एक स्थानीय एजेंट ने उन्हें कनाडा पहुंचाने का झांसा दिया था। एजेंट ने कहा था कि भारत से सीधे नहीं, बल्कि ईरान के रास्ते से कनाडा ले जाया जाएगा और वहां तक का पूरा खर्च ...