नई दिल्ली, मई 15 -- तीन दशक से भगोड़ा इकबाल काना जब से पाकिस्तान में है तब से कैराना के तार उससे जुड़ते रहे हैं। इसी कड़ी में कैराना निवासी नोमान इलाही को हरियाणा के पानीपत में सीआईए वन-टीम ने गिरफ्तार कर लिया। वह पाक को सूचनाएं लीक करता था। आरोप है कि वह आईएसआई एजेंट इकबाल काना के संपर्क में था और उसे पुलिस-प्रशासन से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां सोशल मीडिया के माध्यम से दे रहा था। बुधवार को नोमान इलाही को साथ लेकर पानीपत की सीआइए वन टीम कैराना में भी पहुंची और एक जन सेवा केंद्र के संचालक से भी पूछताछ की। मूल रूप से कैराना के मोहल्ला बेगमपुरा के रहने वाले नोमान इलाही करीब पांच माह से पानीपत में रह रहा है। उसके घर पर ताला लगा है। बताया जा रहा है कि हरियाणा की सीआईए-वन टीम ने संदिग्धत गतिविधियों के आधार उसे पकड़ा। हरियाणा पुलिस के मुताबिक नो...