रुद्रपुर, दिसम्बर 16 -- शांतिपुरी, संवाददाता। मंगलवार को शांतिपुरी पूर्व सैनिक संगठन की ओर से सैनिक स्मारक, शांतिपुरी में विजय दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक तिलकराज बेहड़ रहे। इस दौरान बेहड़ ने सैनिक स्मारक परिसर में विधायक निधि से निर्मित कक्ष का उद्घाटन किया। विधायक बेहड़ समेत सभी पूर्व सैनिकों ने कीर्ति स्तंभ पर 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि 1971 के युद्ध में सीमित संसाधनों के बावजूद भारतीय सेना ने अपने अदम्य साहस और पराक्रम से पाकिस्तान को आत्मसमर्पण के लिए मजबूर कर दिया था। इसके बावजूद पाकिस्तान आज भी आतंकी गतिविधियों से बाज नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जैसे आतंकी देश को करारा जवाब देने के लिए भारत के पूर्व सैनिक ही काफी हैं। कार्यक्र...