इस्लामाबाद, अप्रैल 29 -- पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की संभावित जवाबी कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान में खलबली मच गई है। भारतीय सेना की किसी भी सैन्य कार्रवाई की आशंका के चलते पाकिस्तान ने एलओसी (LoC) के पास कई रणनीतिक कदम उठाए हैं। इसके अलावा, पाकिस्तान पिछले कई दिनों से लगातार जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलीबारी कर रहा है। इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि पाकिस्तानी सेना ने सियालकोट सेक्टर में अपने रडार सिस्टम को आगे की चौकियों की ओर तैनात कर दिया है ताकि किसी भी संभावित भारतीय एयरस्ट्राइक का समय रहते पता लगाया जा सके। इसके साथ ही फिरोजपुर सेक्टर के सामने पाकिस्तान की इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर यूनिट्स को भी तैनात किया गया है, ताकि भारतीय सैन्य गतिविधियों की निगरानी की जा सके। पाकिस्तान ने हाल ही में अंतरराष्...