नई दिल्ली, जुलाई 12 -- डिजिटल इंडिया फाउंडेशन (DIF) ने बहुपक्षीय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस गठबंधन AIANET में पाकिस्तान के AI टेक्नोलॉजी सेंटर (AITeC) को शामिल किए जाने के प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया है। फाउंडेशन ने चेतावनी दी है कि इससे गठबंधन की विश्वसनीयता, सुरक्षा और मूल सिद्धांतों को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है। AIANET ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के बाद 2024 के अंत में गठित हुआ था। डिजिटल इंडिया फाउंडेशन इस AI एलायंस नेटवर्क का संस्थापक सदस्य है। इसका उद्देश्य AI के नैतिक, पारदर्शी और शांतिपूर्ण विकास को बढ़ावा देना है। इस गठबंधन में ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) के साथ-साथ अन्य लोकतांत्रिक सहयोगी देशों के AI रिसर्च संस्थान शामिल हैं, जो नागरिक AI रिसर्च में सहयोग, दोहरे उपयोग से जुड़े खतरों से सुरक्षा, और वैश्विक मान...