नई दिल्ली, मई 22 -- पाकिस्तान को मिल रही चीनी सैन्य मदद के सवाल पर भारत ने कड़ा रुख अपनाया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साफ कहा कि भारत-चीन संबंध आपसी विश्वास, सम्मान और संवेदनशीलता पर टिके हैं और रिश्तों को बनाए रखने के लिए इन्हीं मूल्यों की जरूरत है। प्रेस ब्रीफिंग के दौरान जायसवाल ने बताया कि 10 मई को भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच अहम बातचीत हुई थी, जिसमें डोभाल ने पाकिस्तान से होने वाली सीमा-पार आतंकवाद को लेकर भारत का सख्त रुख साफ किया था।भारत ने चीन को याद दिलाया रिश्तों में भरोसे का मतलब चीनी पक्ष को भारत की चिंताओं से अवगत कराते हुए डोभाल ने कहा कि भारत की प्राथमिकता युद्ध नहीं है, लेकिन अगर सीमा-पार से आतंकी हमले होते हैं तो जवाबी कार्रवाई जरूरी है। य...