समस्तीपुर, मई 8 -- शाहपुर पटोरी। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी हमले में जान गंवाने वाले 27 भारतीय निर्दोष नागरिकों के निर्मम हत्या का बदला भारत सरकार ने ले लिया है। मंगलवार की रात पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा एयर स्ट्राइक की गई । भारत ने पूरे पाकिस्तान समेत विश्व को यह चेतावनी दे दी है कि भारत को कम आंकना छोड़ दें। हर वक्त पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों एवं पाकिस्तान के सैनिकों के द्वारा गलत मंशा से भारत पर किए जा रहे हमले के कारण हर वक्त दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी रहती है। भारत प्रारंभ से ही शांतिप्रिय राष्ट्र रहा है। जिसका फायदा उठाकर अक्सर पाकिस्तान की सेना और पाकिस्तानी आतंकी हमला करते रहते हैं। पाकिस्तान पर किए गए एयर स्ट्राइक के बाद देश के लोगों को काफी सुकून मिला है। इसके बावजूद देश के लोगों क...