अयोध्या, अगस्त 30 -- अयोध्या। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के शहर रेहणकी से अयोध्या आए साई वल्लब दास राम का संत सतरामदास दरबार के साई नितिनराम ने एयरपोर्ट पर माला पहनाकर व गले लगाकार और हाथ मिलाकर स्वागत किया। रामनगर कालोनी पहुंचने पर साई वल्लब राम दास को नितिनराम ने सिंधी दरबारो के बारे में विस्तार से बताया। वल्लब राम दास ने कहा कि भारत की एकता अखंडता देखकर दिल बाग बाग हो जाता है। उन्होने राममंदिर, हनुमान गढी,कनक भवन व सरयू नदी के दर्शन किए। भक्त प्रहलाद सेवा समिति के महासचिव ओमप्रकाश ओमी ने सिंधी समाज की ओर से स्वागत किया। इस मौके पर जितेन्द्र खत्री, भजन लाल, सुनील मध्यान, श्याम मध्यान, नवीन मध्यान, सुनील खत्री,राहुल सावलानी, रोहित माखेजा, कैलाश भारतीय,दिनेश हासानी,गुंजन वलेशाह, प्रकाश रूपानी,कमलेश रूपानी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...