लखीसराय, अप्रैल 28 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि एवं आतंकवाद के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाने वाले सीपीआई नेता सह सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के सहूर गांव निवासी 66 वर्षीय कैलाश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। राजद जिलाध्यक्ष कालीचरण दास, उपाध्यक्ष प्रेम सागर चौधरी एवं महासचिव भगवान यादव की मौजूदगी में महागठबंधन के बैनर तले शनिवार देर शाम सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के दुर्गास्थान से स्वास्थ्य केंद्र तक विरोध प्रदर्शन के दौरान कैलाश ने पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाया था। रविवार की सुबह वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आयी स्थानीय पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू की थी। मामले की एसपी अजय कुमार स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे थे। कार्यक्रम म...