नई दिल्ली, मई 23 -- पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले 28 वर्षीय मो. तुफैल के मोबाइल से एटीएस को राष्ट्रविरोधी वीडियो, मैसेज, फोटो, मिले हैं। प्रयागराज में बस कंडक्टर पर धार्मिक नारेबाजी कर हमले से वह खासा प्रभावित था। अक्सर वह प्रयागराज की घटना को व्हाट्सएप ग्रुपों पर भेजकर उकसाने वाले संदेश भेजता था। अपने व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाता था। पाकिस्तान के 600 नंबरों से मो. तुफैल के संपर्क में था। तुफैल इनपुट को शेयर करता था। इन नंबरों को एटीएस ने अन्य इंटेलिजेंस इकाइयों को सौंप दिया है। पाकिस्तान में इनकी गतिविधियां क्या है, ये किन-किन संगठनों से जुड़े हैं, पूरा विवरण सामने आएगा। साल 2023 में 24 नवंबर को प्रयागराज के सिविल लाइन से करछना जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक बस सेवा में सवार इंजीनियरिंग कॉलेज के बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र हाजीगंज सोरांव निवासी ल...